शशि हत्याकांड:पूर्व मंत्री समेत तीनों आरोपियों को उम्रकैद | |||||||||
|
फैजाबाद के बहुचर्चित शशि हत्याकांड में अदालत ने बसपा विधायक व पूर्व मंत्री आनंद सेन को उम्रकैद की सजा सुनाई.
अदालत ने मंगलवार को शशि हत्याकांड में अपना फैसला सुनाते हुए तीनों आरोपियों बसपा विधायक और पूर्व मंत्री आनंद सेन, विजय सेन और सीमा आजाद को दोषी करार दिया.
कोर्ट ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
हत्याकांड में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री आनन्द सेन पर दलित छात्रा शशि के अपहरण और हत्या का आरोप था.
मालूम हो कि फैजाबाद की लॉ की छात्रा शशि 22 अक्टूबर 2007 को लापता हो गई थी. उसके परिजनों ने अगले दिन शशि की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था और आनंद सेन पर शक जताया था.
पुलिस ने 30 अक्टूबर को आनंद सेन और उसके ड्राइवर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
पूर्व मंत्री आनंद सेन और उनका ड्राइवर अभी फैजाबाद जेल में हैं, जबकि तीसरी आरोपी सीमा आजाद जमानत पर है.
No comments:
Post a Comment