Monday, May 30, 2011

'' इस 'लोकतंत्र' पर कौन न मर जाय ये खुदा !


कर्नाटक के टूरिजम और इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर जी. जनार्दन रेड्डी करीब 2.2 करोड़ की कीमत सोने की कुर्सी पर बैठते हैं.......









 



.
बेंगलुरु। माइनिंग माफिया के नाम से मशहूर बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं के ठाठ-बाट किसी महाराजा से कम नहीं है। कर्नाटक के टूरिजम और इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर जी. जनार्दन रेड्डी करीब 2.2 करोड़ की कीमत सोने की कुर्सी पर बैठते हैं। 2.58 करोड़ रुपए मूल्य की कीमत वाली सोने से भगवान की मूर्ति की पूजा करते हैं और करीब 13.15 लाख रुपए की बेल्ट पहनते हैं।इतना ही नहीं उनके घर में जो कटलरी इस्तेमाल की जाती हैं, उनमें सोने की प्लेटस, कटोरियां, चम्मच-कांटे और चाकू हैं, जिनकी कीमत करीब 20.87 लाख है। यह सब हम नहीं कह रहे, बल्कि रेड्डी ने खुद लोकायुक्त के सामने पेश की गए दस्तावेज में इसकी जानकारी दी है। साथ ही कृषि भूमि, बिल्डिंग्स और पैतृक संपत्ति को छोड़कर जनार्दन रेड्डी के पास करीब 153.49 करोड़ रुपए की संपत्ति है। रेड्डी को अपने बिजनेस से करीब 31.54 करोड़ रुपए की सैलरी भी मिलती है.


No comments:

Post a Comment